मुठभेड़ : सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को ढेर किया, तलाशी अभियान जारी

देश | 3 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | आतंकवादियों और पुलिस सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़



Jammu & Kashmir : बांदीपोरा में रविवार की सुबह आतंकवादियों और पुलिस सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ चल रही है। सेना के जवान ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बांदीपोरा इलाके को सेना ने चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस और सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन कर आतंकियों की तलाशी अभियान चला रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल के जवान इस मुठभेड़ को अंजाम दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों की संख्या  दो से तीन के बीच है। जिनमें से दो को जवानों ने मौत के घाट उतार दिया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपुरा के वटनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तब मुठभेड़ शुरू हो गयी जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अन्य खबरें