गाजियाबाद शहर में लगाए जाएंगे एक हजार बेलपत्र के साथ 11 हजार पीपल के पौधे

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



प्रकृति पौधशाला की ओर से शहर में एक लाख बेलपत्र के पौधे लगाए जाएंगे। सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान प्रकृति रूपा भाई ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक हजार बेलपत्र लगाए जाने का संकल्प लिया गया है। इसके साथ ही 11 हजार पीपल का पेड़ लगाया जाएगा। प्रकृति रूपा भाई ने बताया कि वर्ष 2021 का यह लक्ष्य रखा गया है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। 

गाजियाबाद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड मे 1000 बेल पत्र लगाए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ गाजियाबाद को शिवमय, प्रदूषण रहित व रेडियेशन मुक्त बनाने मे मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य प्रकृति प्रेमियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। 

लक्ष्य को पूरा करने में 200 प्रकृति प्रेमी उनके इस मिशन के सहयोगी हैं। मंगलवार को इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी से मिलकर जिला मुख्यालय में पौध रोपण कर किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जया श्रीवास्तव, कमल गुप्ता, देवेंद्र तोमर, महेन्द्र आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें