COVID-19 Update : गौतमबुद्ध नगर में संक्रमण के 218 नए मामले दर्ज किए गए, कुल संख्या 22 हजार के पार

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 218 नए मामले सामने आए हैं। जिससे यहां संक्रमण के मामले 22 हजार को पार गए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 140 लोग उपचार के दौरान ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पतालों से घर जा चुके हैं। वहीं विभिन्न अस्पतालों में 1,357 मरीजों का उपचार चल रहा है। 

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 20,585 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं जिले में संक्रमण के कुल 22,022 मामले हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 से 80 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर देश में कोविड-19 के लिए अब तक करीब 13.5 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि लगातार व्यापक जांच के कारण संक्रमण दर में गिरावट आयी है।

दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले और मृतक संख्या बढ़ने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में बीते दो हफ्तों के दौरान संक्रमितों के लिए 2000 सामान्य और 1300 आईसीयू बेड बढ़ाए गए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। 

ओडिशा में कोविड-19 के 730 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,16,001 हो गए। वहीं 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,687 हो गई। अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 16,144 पहुंच गए हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं।

सिंगापुर के एक शोध संस्थान का कहना है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को इतना विकराल रूप लेने से रोका जा सकता था, अगर 70 प्रतिशत लोगों ने भी लगातार मास्क पहना होता। एक अध्ययन में इसके साथ ही कहा गया है कि आम कपड़े से भी लगातार मुंह ढकने से संक्रमण फैलने की दर कम हो सकती है।

अन्य खबरें