Noida COVID-19 Cases: शहर में एक और मौत, 238 नए मामले आए

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | Noida COVID-19 Cases



उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज जनपद में कोरोना के कारण एक और मरीज की मौत को गई है। आज पूरे जनपद में कोरोना संक्रमण के 238 नए मामले आए है। जिसके साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में टोटल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9,356 हो चुके हैं।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 238 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। जबकि स्वस्थ होने के बाद 132 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में 1696 लोगों का इलाज जारी है। जबकि 7612 संक्रमितों का अब तक सफल इलाज हो चुका है। कोरोना वायरस की वजह से गौतम बुद्ध नगर में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य खबरें