Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण गौतम बुद्ध नगर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिले में 52 नए लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर में 4293 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने बुधवार की दोपहर बाद 3 बजे संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 52 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 4293 तक पहुंच गई है। अब जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 979 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 74 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज भी हुए है। जिनको लगाकर अब तक 3274 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।