नोएडा में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गयी है। सोमवार को कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 88 हो गई है।
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक 53 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान 65 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। जबकि, शहर के विभिन्न अस्पतालों में 579 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 23,893 मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल चुकी है। संक्रमण के नए मामलों के साथ अब संक्रमितों की कुल संख्या 24,560 हो गयी है। कुल 6,03,041 नमूनों की जांच की गयी है।
देश में 24,337 नए मामले, कुल मामले 1,00,55,560 हुए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,337 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,00,55,560 हो गए हैं। जिनमें से 96 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दूसरी ओर ब्रिटेन और सऊदी अरब में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) सामने आए हैं। यह वायरस और तेजी से बढ़ रहा है। मामलों के मद्देनजर अस्थायी रूप से अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं स्थगित कर दी हैं। दूसरी ओर ब्रिटेन में अब तक का सबसे खतरनाक वायरस उभरकर सामने आया है। जिसकी वजह से अब तक की सबसे सख्त तालाबंदी वहां लागू करने का फैसला लिया गया है।