Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल रहा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से नोएडा में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। अब तक नोएडा में 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। दूसरी ओर मंगलवार को 28 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के रजत विहार में रहने वाले व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था। उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती किया गया था। जहां हालत ज्यादा बिगड़ने के कारण मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गई है। इसके बाद जिले में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 8 हो चुकी है।
दूसरी ओर मंगलवार को 28 मरीज कोरोना वायरस से निजात पाकर अस्पतालों ने रिचार्ज कर दिए हैं। इनमें से 14 मरीज ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से घर भेजे गए हैं। जबकि 14 मरीज शारदा अस्पताल में स्वस्थ हुए हैं। सभी को घर भेज दिया गया है। मंगलवार को देर शाम तक स्वास्थ विभाग की ओर से प्रेस बुलेटिन जारी नहीं किया गया हैं।