एसीपी की नियुक्ति हुई, जानिए कौन बना किस सर्किल का एसीपी

Tricity Today | Gautam Buddh Nagar Police Commissioner



जिले में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम शुरू होने पर डीसीपी के बाद अब एसीपी नियुक्त किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने सात एसीपी को 21 थानों की जिम्मेदारी दी है। जिनमें तीन एसीपी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जोन तीन में चार एसीपी नियुक्त किए गए हैं। जबकि, जोन एक और दो में तीन-तीन एसीपी को जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस कमिश्नर कार्यालय की मीडिया सेल से जारी सूचना के मुताबिक जोन एक में एसीपी श्रृदा नरेंद्र पांडेय को नियुक्त किया है। जिसमें नोएडा का सेक्टर-20 और 39 थाना है। श्रद्धा पांडे आईपीएस हैं। जोन एक के दूसरे सर्किल में एसीपी अरूण कुमार सिंह को चार्ज दिया है। जिसमें नोएडा के दो थाने सेक्टर-24 और 58 हैं। जोन एक में तीसरे एसीपी की जिम्मेदारी विमल कुमार सिंह को दी गई है। जिसमें सेक्टर-49 और एक्सप्रेस वे थाना है। जोन दो में तनु उपाध्याय को एसीपी बनाया गया है।
 
एसीपी तनु उपाध्याय को दो थाने फेस-दो और फेस-3 की जिम्मेदारी दी है। जोन दो के दूसरे एसीपी राजीव कुमार को चार्ज दिया गया है। इसके अलावा वह अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। जिसके चलते एसीपी राजीव कुमार चार थाने बिसरख, बादलपुर, ईकोटेक तीन और सूरजपुर का कामकाज देखेंगे। जोन तीन में सतीश कुमार को एसीपी नियुक्त किया गया है। सतीश कुमार को भी अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 

एसीपी सतीश कुमार चार थाने बीटा दो, नॉलेज पार्क, दादरी और जारचा का कार्यभार संभालेंगे। जोन तीन में दूसरा एसीपी शरद चंद्र शर्मा को बनाया गया है। शरद चंद्र शर्मा को भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जिसके चलते वह साइट-5, ईकोटेक वन, दनकौर, जेवर और रबूपुरा का चार्ज संभालेंगे।

तीनों पुलिस जोन के नाम घोषित किए गए
कमिश्नरी सिस्टम में जिले को तीन जोन में विभाजित किया गया है। पुलिस कमिश्नर कार्यालय की मीडिया सेल के मुताबिक जोन एक को नोएडा का नाम दिया गया है। जबकि, जोन दो को सेंट्रल नोएडा और जोन तीन को ग्रेटर नोएडा का नाम दिया गया है। तीनों जोन के मुताबिक अधिकारियों की तैनाती की जा रही है।

अन्य खबरें