दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी का दम घुटा, 500 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, जानिए अपने शहर की स्थिति

Google Image | AQI in Delhi-NCR & Western UP is on alarming level



दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों व जिलों का दम घुट रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) 500 तक पहुंच गया है। 300 से 500 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले चेहरों की संख्या पूरे देश में बढ़ी है। हालत यह है कि गुरुवार को दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मुरादाबाद और सोनीपत में सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल हो चला है। गुरुवार को देश में मुरादाबाद सबसे प्रदूषित शहर आंका गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने गुरुवार की दोपहर बाद 4:00 बजे देश के 115 शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति पर रिपोर्ट जारी की है। जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान इन शहरों की वायु गुणवत्ता का आंकलन पेश किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, एनसीआर और पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों का दम घुट रहा है। इन शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार पहुंच चुका है। अगर एनसीआर के शहरों की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 रिकॉर्ड किया गया है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 457 है। नोएडा का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है। फरीदाबाद में 436, गुरुग्राम 443, गाजियाबाद के 464 और चरखी दादरी में 362 रिकॉर्ड किया गया है।

अगर वेस्ट यूपी के जिलों में प्रदूषण का स्तर देखें तो बुरा हाल है। आगरा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 दर्ज किया गया है। बागपत में 464, बुलंदशहर में 469, हापुड़ का 442, मेरठ में 453, मुरादाबाद में 489 और मुजफ्फरनगर का भाई गुणवत्ता सूचकांक 439 रिपोर्ट किया गया है। देशभर के बाकी शहरों में बहादुरगढ़ 452, बल्लभगढ़ 361, भिवाड़ी 432, धारूहेड़ा 434, फतेहाबाद 416, ग्वालियर 312, हिसार 367, जींद 427, कैथल 422, कानपुर 356, करनाल 349, कुरूक्षेत्र 377, लखनऊ 349, मंडी खेड़ा 317, मानेसर 388, पानीपत 400, रोहतक 393, सिलीगुड़ी 323, सोनीपत 351 और यमुना नगर 344 है।

अन्य खबरें