BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत, मरीजों की संख्या 20 हजार के पार

नोएडा | 4 साल पहले | Anika Gupta

Google Image | COVID-19 Update Noida



गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। दूसरी ओर इस महामारी के 182 नये मामले स्वास्थ्य विभाग ने रिकॉर्ड किए हैं। अब तक जिले में 18,917 लोग इस महामारी से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से घर  हैं। जबकि अब तक 20,154 लोग जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

गौतमबुद्ध नगर के जिला निगरानी अधिकारी डा.सुनील दोहरे ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक इस महामारी से 73 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में आज कोविड-19 से संक्रमित 182 मरीज पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 198 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि इस समय 1,164 मरीजों यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 18,917 लोगों इस महामारी से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी हैं जबकि अब तक 20,154 लोग जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। दूसरी ओर अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,361 नए मामलों की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,354 हो गई है।
    
मेरठ में सबसे ज्यादा तीन मरीजों की मौत हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,361 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। सबसे ज्यादा 394 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं। प्रदेश में इस वक्त 23,367 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

अन्य खबरें