Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर
Noida थाना फेस थ्री पुलिस ने OLX पर मोबाइल बेचने व खरीदने के लिए सम्पर्क कर लोगों को लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी लोगों को बुलाकर कार में बैठाता था। फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर मोबाइल व नकदी चोरी कर लेता था। आरोपी का पिता दिल्ली के सरकारी अस्पताल में ओटी टेक्निशियन है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश कुमार निवासी निवासी हरिनगर मायापुरी दिल्ली के रूप में हुई। उसके पिता दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ओटी टेक्निशियन है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले लाट का माल बेचता था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसका काम बंद हो गया। इसलिए उसने ये धंधा अपना लिया।
आरोपित इग्न्यू से बीसीए की पढ़ाई कर चुका है। आरोपी के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार, पांच मोबाइल फोन, दो पर्स, नशे की गोलियां, दो मोबाइल फोन के डब्बे बिल समेत, एक बैग व अलग अलग नाम की आईडी बरामद हुई है।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी
औरंगाबाद बिहार निवासी आकाश ने ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के लिए कुछ दिनों पहले एक पोस्ट डाली थी। उस पोस्ट पर आरोपी ने ने उन्हें कॉल किया और सेक्टर-63 इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन के नीचे बुलाया। आकाश उसका दोस्त गौरव व एक अन्य शख्स तीन आरोपी की कार में बैठ गए। आरोपी ने उन्हें कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी।
इसके बाद उन्हें नशा हो गया। इसी बीच आरोपी ने आगे सीट पर बैठे गौरव की जेब से पर्स चोरी कर लिया। इसके बाद जब गौरव को ज्यादा नशा हुआ तो उसने उल्टी करने के लिए जैसे ही कार का दरवाजा खोला आरोपी ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। तभी आकाश ने शोर मचा दिया। कुछ ही दूरी पर आरोपी को पकड़ लिया गया।
30 हजार देता है किराया
आरोपी जिस स्विफ्ट कार से चलता है, वह कार उसके परिचित की है। इस कार का वह तीस हजार रुपए महीना किराया देता है। इसी कार में वह लोगों को बैठाकर अपना शिकार बनाता है। चोरी करने के बाद आसानी से फरार हो जाता है।