नोएडा पुलिस की कार्रवाई : चोरी के माल सहित एक चोर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल, कई घटनाओं को दे चुका अंजाम

नोएडा | 2 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में आरोपी



Noida News : नोएडा पुलिस बदमाशों और लुटेरों के खिलाफ लागातार कार्रवाई करने में जुटी है। सोमवार रात जहां मुठभेड़ के बाद फेस-1 थाना पुलिस ने एक लुटेरे का गिरफ्तार किया है। वहीं मंगलवार तड़के एक बाद फिर नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस की बाइक सवार तीन चोरों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बादमाश घायल हो गया, इस दौरान आरोपी के दो साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
एनएसईजेड नाले की पटरी के पास हुई मुठभेड़
सेन्ट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, नोएडा की फेस-2 थाना पुलिस मंगलवार तड़के एनएसईजेड नाले की पटरी के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने उन्हे रुकने का इशारा किया, परन्तु वह नही रुके। जिसपर पुलिस टीम ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपी बदमाश एनएसईजेड तिराहे की तरफ भागने लगे। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर आरोपियों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गयी। जिसपर मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। 

दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार
पुलिस टीम की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल हुए बदमाश पहचान रंगपुर थाना शिकारपुर बुलन्दशहर निवासी राहुल पुत्र चरण सिंह के रूप में हुई है। इस दौरान घायल बदमाश के अन्य दो साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, एक जोड़ी पायजेब (सफेद धातू की) और 10,400 रुपये नकद बरामद हुए है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर घरो में चोरी व मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का अन्जाम देता है। 

अन्य खबरें