नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू : छठ पूजा के चलते छह से आठ नवंबर तक इन मार्गो पर रहेगी पाबंदी, जानिए क्या है एडवाइजरी...

नोएडा | 3 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | प्रतीकात्मक फोटो



Noida News : नोएडा में छठ महापर्व को लेकर यातायात डायवर्जन लागू कर दिया गया है। जिससे लोगों को यात्रा में कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। डीसीपी यातायात यमुना प्रसाद के अनुसार इस दौरान विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है। छठ पूजा के चलते महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग, नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21A, चोटपुर, बहलोलपुर सेक्टर 63 और हिंडन पुल कुलेशरा पर यातायात डायवर्जन रहेगा। साथ ही भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों पर भी इन मार्गों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीसीपी ने लोगों से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की है।

कहां-कहां हुआ डायवर्जन
डीसीपी ने चेतावनी दी है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा से आने वाले मालवाहक वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। ये वाहन अब चरखा गोलचक्कर से डायवर्ट होकर डीएनडी और चिल्ला होते हुए दिल्ली जाएंगे। वहीं महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर से आने वाले मालवाहक वाहनों का डायवर्जन गऊशाला गोलचक्कर से होते हुए चरखा गोलचक्कर की ओर किया जाएगा। इसके अलावा हिंडन पुल कुलेशरा पर सूरजपुर की ओर से फेस-2 जाने वाले मालवाहक वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

वैकल्पिक मार्गों का करें उपयोग 
डीसीपी यातायात ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, ताकि यातायात में कोई बाधा या जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। छठ महापर्व के दौरान यातायात व्यवस्था में यह परिवर्तन छह नवंबर से आठ नवंबर तक लागू रहेगा। असुविधा और जाम की समस्याओं से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त समय लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है। साथ ही, यातायात संबंधी किसी भी समस्या के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। पुलिस ने इस व्यवस्था के तहत हर संभव प्रयास किया है ताकि पर्व के दौरान यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

अन्य खबरें