नोएडा पुलिस का एक्शन : चोरी की बाइक के साथ बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा, गोली लगने से घायल हुआ आरोपी

नोएडा | 4 घंटा पहले | Sachin Ahlawat

ट्राई सिटी | पुलिस गिरफ्त में बदमाश



Noida News : नोएडा की फेस-1 थाना पुलिस की चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर चेकिंग करते समय एक लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। जिसके बाद पुलिस टीम की और से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए है।  

पुलिस टीम पर की बदमाश ने फायरिंग
नोएडा जोन के एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सोमवार देर रात फेस-1 थाना पुलिस की टीम चिल्ला बॉर्डर से गंदा नाला मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध अपाचे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को आते हुए देखकर रुकने का इशारा किया। जिसपर वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को वापस गंदे नाले की ओर मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी की फिसल गयी और उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। 

चोरी की बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद
इसके बाद पुलिस टीम की और से की गयी जवाबी फायरिंग में गोली लगने के कारण बदमाश घायल हो गया। पुलिस के अनुसार घायल बदमाश की पहचान त्रिलोकपुरी, नई दिल्ली निवासी साजिद पुत्र यूनुस निवासी  के रूप में हुई है। इस दौरान आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन बरामद हुए है। बरामद मोबाइल फोन आरोपी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थान से छीने थे। घायल आरोपी को उपचार के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जांच में पता चला कि आरोपी पर दिल्ली में लगभग 30 मुकदमे तथा नोएडा में 6 मुकदमें पंजीकृत है। इससे पहले भी आरोपी साजिद वर्ष 2020 में नोएडा के सेक्टर-20  थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया था। 

अन्य खबरें