कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर इन परेशानियों का करना पड़ेगा सामना: कोरोना संक्रमित व्यक्ति

देश | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



इस समय पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर हैैं। भारत में कोरोना वायरस से अभी तक 271 लोग संक्रमित हो चुके हैं। तो वही 5 लोगों की मौत हो चुकी हैं। खांसी, जुकाम और तेज बुखार इसके सामान्य लक्षण बताए जा रहे हैं। लेकिन जो लोग इसकी चपेट में आकर वापस ठीक हो गए हैं। उन्होंने अपनी इस बिमारी के हालात लोगों से शेयर किये हैं।

कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति ने बताया कि, उन्होंने अपनी एक डायरी में कोरोना वायरस के दौरान मिले दर्द की कहानी लिखी हैं। वायरस की चपेट में आने के बाद उन्हें साइनेस जैसा दर्द रहता था। नाक के ऊपर सिर में हर वक्त तेज दर्द होता था। उनके कान में हमेशा दबाव जैसा कुछ महसूस होता था। कैनोर ने लोगों को कोनों में होने वाली इस अजीब सी चुभन से निजात पाने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल न करने की भी सलाह दी थी।

उन्होंने बताया कि, उनकी आंखों में तेज जलन होना भी होती थी। ये जलन बिल्कुल वैसी है जैसा आप स्मोक या स्मॉग के दौरान महसूस करते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों ने बताया कि, इसमें काफी तेज सिरदर्द होता था। ये आम सर्दी-जुकाम में होने वाले सिरदर्द जैसा ही होता है। गले में दर्द और थूक में बार-बार बलगम भी आ सकता है।

अन्य खबरें