BIG BREAKING : गौतमबुद्ध नगर जिले में 92 शराब के ठेकों पर एक साथ छापेमारी

नोएडा | 3 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, फिरोजाबाद, मथुरा और हापुड़ सहित कई जिलों में देसी शराब पीने से हुई मौतों के बाद गौतमबुद्ध नगर जिले के राजस्व, आबकारी व पुलिस विभाग ने रविवार को संयुक्त अभियान के तहत 92 शराब के ठेकों पर एकसाथ छापेमारी की है। सारे शराब के ठेकों से नमूने एकत्रित किए हैं। नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।

कार्यवाहक जिला आबकारी अधिकारी अरविंद राय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में देसी शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए रविवार को राजस्व विभाग,आबकारी विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि जिले के 92 शराब की दुकानों पर छापेमारी की गई, तथा वहां से नमूने एकत्रित किए गए। उन्होंने बताया कि छापेमारी का मुख्य उद्देश्य शराब की दुकानों पर मिलावटी तथा तस्करी की शराब बेचने का पता लगाना था। अरविंद राय ने कहा कि नमूनों को परीक्षण के लिए मेरठ की प्रयोगशाला भेजा गया है और मिलावट पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें