नोएडा के निवासियों के लिए बड़ी खबर, प्राधिकरण ने आईएमए के साथ शुरू की डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस, पूरी जानकारी

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | Noida Authority



नोएडा प्राधिकरण ने शहर वासियों के लिए डाक्टर ऑन कॉल सर्विस सेवा शुरू की है। यह सेवा Indian Medical Association (आईएमए) के साथ मिलकर की गई है। इसमें आठ चिकित्सकों द्वारा परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा शनिवार से शुरू हो गई है। 

विकास प्राधिकरण ने बताया कि लोग सुबह 10 से शाम 6 बजे तक फोन नम्बर 01202422317 पर अपनी स्वास्थ्य संबंधित समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा प्राधिकरण आईएमए के सहयोग से टेलीमेडिसन के लिए एक एप भी लांच करने जा रहा है। जिसमें विडियो परामर्श ले सकते हैं। सामान्य और आपातकालीन स्थिति में चिकित्सक से समय लेकर पुराने मेडिकल रिकार्ड अपलोड करके परामर्श ले सकते हैं। यही नहीं इस एप के जरिए जागरूकता संबंधित विडियो सूचनाएं व नोटिफकेशन भी भेजे जा सकते हैं।

डाक्टर ऑन कॉल सर्विस में यह डॉक्टर रहेंगे मौजूद

  • वरिष्ठ परामर्शदाता डा एनके शर्मा
  • फिजीशियन डा नमन शर्मा
  • आप्थालमलॉजिस्ट डा महोन शर्मा
  • फिजिशियन डा अजय अग्रवाल
  • चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा एसपी शर्मा
  • डा जीसी वैष्णव एमडी फिजीशियन, 
  • ईएनटी डा शरदलता
  • चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा वीके गुप्ता

अन्य खबरें