Tricity Today | BN Singh, DM GB NAGAR
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन हर संभव कार्यवाही कर रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी ने नोएडा शहर के दो प्राइवेट अस्पताल अधिग्रहित कर लिए हैं। इन दोनों अस्पतालों में क्वारंटाइन वार्ड बनाए जा रहे हैं। महामारी अधिनियम में दी गई शक्तियों का उपयोग करते हुए डीएम ने ऐसा किया है। दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस पर आपत्ति जाहिर की है।
डीएम बीएन सिंह ने बताया कि COVID-19 को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा के सेक्टर 40 में स्थित प्लॉट नंबर 141 एशियन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (गुडविल औजस अस्पताल) और मित्रा हॉस्पिटल ए-50 गोल्फकोर्स मार्ग सेक्टर-35 नोएडा को अधिग्रहित कर लिया गया है। नोएडा के नगर मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों बिल्डिंग को संरोधन इकाई (क्वारंटाइन) वार्ड के रूप में तैयार कर रहे हैं।
डीएम ने कहा, इस समय कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो सम्भव हो सकता है, किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो और अस्पतालों के भी अधिग्रहण किया जाएगा। भविष्य में स्थिति नियंत्रण में रहें, इसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं लेकिन, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना जरूरी है।