Noida: लॉकडाउन का उल्लंघन करने और जमातियों को शरण देने पर 13 के खिलाफ मुकदमा

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन व जमातियों को शरण देने पर पांच महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद आरोपी जमातियों को शरण देने के साथ ही उन्हें सार्वजनिक स्थान पर भी लेकर गए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया है जिसने किसी न किसी रूप में जमातियों की मदद की है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र के बेगमपुर गांव में कुछ लोगों ने जमातियों को शरण दी थी तथा उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर ले गए। जांच में मामला सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर सलीम अहमद द्वारा पांच महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ धारा-188 व धारा-144 सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

आरोपियों द्वारा गांव में 10 जमातियों को शरण दी गयी थी। एसीपी ने बताया कि नामजद आरोपियों में इमाम मोहम्मद, राज मोहम्मद और नाजिम निवासी ग्राम बेगमपुर सूरजपुर, सरफराज, सलीम, रशीद मकबूल निवासी उस्मानीबाद महाराष्ट्र, गफूर निवासी बीड महाराष्ट्र, शेख कम्यूम निवासी उस्मानाबाद महाराष्ट्र, फरद्दीन निवासी उस्मानाबाद महाराष्ट्र, नूरजहां निवासी उस्मानाबाद महाराष्ट्र, शरीफा पत्नी रशीद मकबूल, अहमदाबी पत्नी गफूर खां व रुकिया पत्नी शेख कय्यूम आदि शामिल हैं।

अन्य खबरें