नोएडा में इजाजत लिए बगैर धार्मिक जुलूस निकालने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए पूरा मामला

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



Noida News : नोएडा में बिना अनुमति लिए शुक्रवार को ईद के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी निकालने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर शहर की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दर्ज किया है। थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि झुंडपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सलामुद्दीन ने थाना सेक्टर-20 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को मदरसा जामिया अरबिया हजरत उमर के अध्यक्ष एहसान उल कादरी, मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद हयात खां आदि ने बिना अनुमति के जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला है। 

एफआईआर में सब इंस्पेक्टर सलामुद्दीन ने लिखा है कि प्रतिबंध होने के बावजूद जुलूस-ए-मोहम्मदी में डीजे बजाया गया है। कोरोवा वायरस के कारण संक्रमण फ़ैल रहा है लेकिन जुलूस-ए-मोहम्मदी में सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रखा गया। उन्होंने बताया कि आरोप है कि जुलूस में 600 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें