ग्रेटर नोएडा में भू-माफिया पर मुकदमा दर्ज, हिंडन नदी में कर रहा था प्लॉटिंग

Google Image | प्रतीकात्मक तस्वीर



ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले एक भू-माफिया के खिलाफ बिसरख पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी भोले भाले लोगों को प्राधिकरण की जमीन बताकर प्लॉट बेचता था। पुलिस भू-माफिया की तलाश में जुट गई है। उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है।

हिंडन नदी के पास स्थित जलपुरा गांव के डूब क्षेत्र में सुधांशु और सुशांत के खेत हैं। इनके खेतों पर प्रॉपर्टी डीलर खोड़ा कॉलोनी निवासी पप्पू त्रिपाठी ने कॉलोनी काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही प्लाटों को प्राधिकरण क्षेत्र में होने की बात कहकर भोले भाले लोगों को बेचना शुरू कर दिया। 

लोगों की शिकायत पर बिसरख पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर पप्पू त्रिपाठी निवासी खोड़ा कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बिसरख थाना प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि प्रशासन ने डूब क्षेत्र में हर प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है। लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

अन्य खबरें