BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में घट गए कंटेनमेंट जोन, ये 14 इलाके सामान्य हुए, नई सूची देखिए

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने दोनों शहरों में कंटेनमेंट जोन की नई सूची जारी कर दी है। अब जिले में केवल 35 कंटेनमेंट जोन बचे हैं। इनमें से 17 कंटेनमेंट जोन को श्रेणी एक में रखा गया है और 18 कंटेनमेंट जोन को श्रेणी दो में रखा गया है। 14 इलाकों को कंटेनमेंट जोन की लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। इन आवासीय क्षेत्रों के निवासी लगातार उन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर करने की मांग कर रहे थे।

गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में बदलाव किया गया है। नई सूची जारी कर दी गई है। अब गौतम बुद्ध नगर जिले में केवल 35 कंटेनमेंट जोन हैं। इनमें से 17 कंटेनमेंट जोन श्रेणी एक में हैं। श्रेणी दो में 18 कंटेनमेंट जोन हैं।

क्या है श्रेणी एक और दो के कंटेनमेंट जोन
श्रेणी एक में उन कंटेनमेंट जोन को रखा जाता है, जहां कोरोनावायरस से संक्रमण का केवल एक मामला सामने आता है। ऐसे संक्रमित मरीज के घर को केंद्र मानकर 400 मीटर के दायरे में बचाव और राहत अभियान चलाया जाता है। इस 400 मीटर के दायरे में संभावित संक्रमण की पहचान स्वास्थ्य विभाग करता है। श्रेणी दो में वह कंटेनमेंट जोन होते हैं, जिन आवासीय क्षेत्रों में 1 से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज पाए जाते हैं। इन मरीजों के आवास को केंद्र मानकर चारों तरफ 1 किलोमीटर के दायरे में सर्वे किया जाता है। इन आवासीय क्षेत्रों से नागरिकों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

अन्य खबरें