Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। अब तक करीब एक दर्जन लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और जिला प्रशासन ने कस्बे की कॉलोनियों, पुरानी आबादी की गलियों और मोहल्लों को सील कर दिया है। कस्बे के बाजार भी सील हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों से स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है। वहीं, सोमवार को कस्बे में एक संक्रमित महिला ने भी दम तोड़ दिया था।
मुरादनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद पुलिस ने शहर की कई कॉलोनियों को सील किया गया है। नगर पालिका ने इन सारी कॉलोनियों में सेनेटाइज कराया जा रहा है। शहर के मेन बाजार स्थित कुम्हारान वाली गली में एक कपड़ा व्यापारी को कोरोना पॉजिटिव की सूचना पुलिस को दी गई थी।
सूचना पर पुलिस कोरोना संक्रमित मरीज की गली को बल्लियां और बांस आदि लगाकर सील कर रही है। इसके अलावा नूरगंज कॉलोनी वार्ड नंबर-2 में भी एक गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना के आधार पर पुलिस ने मरीज़ को अस्पताल भेजकर गली को सील किया गया। नगर के बीच पटा कॉलोनी की एक गली में महिला की मौत हो गई थी। मौत के बाद जांच रिपोर्ट आई थी। जिसमें महिला के कोरोना पॉजिटिव होना बताया गया है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने गली को सील कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ हाइवे स्थित राधे श्याम विहार कॉलोनी में मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को अस्पताल में भर्ती कराकर गली को सील किया गया है।
वहीं रेलवे रोड के पास स्थित डिफेंस कॉलोनी में भी एक ही दिन में चार लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना पर पुलिस ने चारों मरीजों को अस्पताल पहुंचाकर कॉलोनी की गलियों को सील कराया है। नगर पालिका परिषद ने सील गलियों में सैनिटाइजेशन ड्राइव चला रही है।
गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादसनसनीखेज खबर : गाजियाबाद की महिला को लखनऊ पुलिस ने कैसे बचाया, जानें कैसे खुली सरकारी दावों की पोल
गाजियाबाद