नोएडा चाइल्ड PGI में कैंसर पीड़ित 15 साल की लड़की को कोरोना

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में ब्लड कैंसर से पीड़ित 15 साल की लड़की में कोरोना की भी पुष्टि हुई है। लड़की कैसे संक्रमित हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। इलाज में जुटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और लड़की के परिवार के 21 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। बुधवार को 126 मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें 125 की निगेटिव थीं। अब गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 103 तक पहुंच चुकी है।

कोरोना संक्रमित लड़की कासगंज की रहने वाली है। कुछ दिन पहले वह चाइल्ड पीजीआई में इलाज कराने आई थी। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि पीड़िता दूसरे जिले की रहने वाली है। हालांकि मरीज का सैंपल नोएडा में लिया गया है। इसलिए मरीज को यहीं जोड़ा गया है। कासना के जिम्स और ग्रेनो के शारदा अस्पताल से बुधवार को एक-एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2585 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। 466 लोगों को जिले में क्वारंटीन पर रखा गया है। 44 मरीज ठीक हो चुके हैं। शारदा अस्पताल में 27, जिम्स में 14, चाइल्ड पीजीआई में 15 और दिल्ली में 4 मरीजों को भर्ती कराया गया है।

चाइल्ड पीजीआई के निदेशक डॉ. डीके गुप्ता का कहना कि बच्ची ब्लड कैंसर से पीड़ित है। 16 अप्रैल को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ चाइल्ड पीजीआई पहुंची थी। हालांकि बच्ची में कोरोना के लक्षण दिख रहे थे, इसलिए कैंसर वॉर्ड की जगह एक अलग वॉर्ड में रखा गया। 17 अप्रैल को दोबारा सैंपल भेजा गया तो बुधवार को कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उसे कोरोना वॉर्ड में भर्ती करा दिया गया। उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।

बुधवार को 223 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए। सेक्टर 8 में 58 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। मंगलवार को सेक्टर 8 में रहने वाले 23 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इसके बाद युवक के संपर्क में आने वाले 58 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।

अन्य खबरें