COVID-19 BREAKING: गाजियाबाद को कोरोना ने झकझोर दिया, 4 की मौत, मरीजों की संख्या में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे

Tricity Today | गाजियाबाद को कोरोना का कहर



गाजियाबाद को कोरोना वायरस ने झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार को सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान गाजियाबाद जिले में 151 नए मरीज रजिस्टर्ड किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1615 हो गई है और मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 55 तक पहुंच चुकी है।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने मंगलवार की दोपहर बाद 3:00 बजे नई रिपोर्ट जारी की है। जिसमें बताया गया है कि गाजियाबाद में पिछले 24 घंटों के दौरान 151 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1615 तक पहुंच चुकी है। दूसरी ओर पिछले 24 घंटों के दौरान 4 लोगों की मौत भी हुई हैं। इनमें से 2 लोगों की मौत मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में हुई है, जबकि दो लोगों की मौत गाजियाबाद कई अस्पतालों में हुई है। इस तरह गाजियाबाद में अब तक 55 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं। 

रिपोर्ट के मुताबिक अब जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 822 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक जिले में 738 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 71 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौटे हैं।

मरीजों की संख्या के मामले में गाजियाबाद जिला अब उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर चल रहा है। गाजियाबाद से आगे केवल गौतम बुध नगर है। गौतम बुध नगर में मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे तक मरीजों की संख्या बढ़कर 2304 हो चुकी है। वहीं, गाजियाबाद ने संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में मेरठ, आगरा और कानपुर को पीछे छोड़ दिया है।

अगर पूरे राज्य की बात करें तो उत्तर प्रदेश में मंगलवार को पिछले 24 घंटों के दौरान 672 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं, मंगलवार को 25 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक राज्य में 697 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। अभी राज्य के कोविड-19 अस्पतालों में 6711 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 16084 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर पहुंच गए हैं।

अन्य खबरें