COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में 107 नए मामले, एक की मौत

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना वायरस का संक्रमण गौतम बुद्ध नगर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को एक और मरीज की मौत हो गई है। जिले में 107 लोग और संक्रमण की चपेट में आए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर में मरने वाले लोगों की संख्या हो 40 गई है। अब तक 4251 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने शुक्रवार की दोपहर बाद 3:00 बजे संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम बुद्ध नगर में पिछले 24 घंटों के दौरान 107 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 4251 तक पहुंच गई है। 

पिछले 24 घंटों के दौरान जिले में एक बीमार की मौत भी हो गई है। अब गौतम बुद्ध नगर में इस महामारी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 40 पहुंच चुकी है। अब जिले के कोविड-19 अस्पतालों में 1011 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 3200 मरीज ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 68 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

अन्य खबरें