कोरोना वायरस टीकाकरण से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 16 जनवरी से पूरे देश में टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि पहले चरण में डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग दे रहे लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने शनिवार को कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ सेक्रेटरी और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों संग एक मीटिंग की। इसके बाद 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू करने को मंजूरी दी गई।
बैठक में तय किया गया कि वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को उपलब्ध कराई जाएगी। देश में करीब तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना संक्रमण से आम लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। इसके बाद दूसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित 50 साल से कम लोगों का टीकाकरण कराया जाएगा। ऐसे लोगों की संख्या करीब 27 करोड़ है। इस तरह पहले और दूसरे चरण में मिलाकर करीब 30 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जाएगा। बताते चलें कि शनिवार को 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 615 जिलों में 4895 केंद्रों पर ड्राई कोरोना वैक्सीनेश के ड्राइ रन का तीसरा चरण पूरा किया गया था।