Tricity Today |
फेडरेशन और आरडब्ल्यूऐज़ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर के नेतृत्व में बुधवार को डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह से मुलाकात की। फेडरेशन ने डीसीपी को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की गई है। फेडरेशन ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी को कई गंभीर और चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं। जिन पर डीसीपी ने तत्काल अपने इमारत है पुलिस अफसरों को एक्शन लेने का आदेश दिया है।
130 मीटर एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर में अवैध रूप से रह रहे हैं अपराधी
फेडरेशन ने डीसीपी से कहा कि शहर के 130 मीटर एक्सप्रेस वे पर बसे सेक्टरों में गश्त बढ़ाने की मांग की जरुरत है। नए सेक्टरों में अवैध रूप से बिना मकान मालिक की सहमति के लोग रह रहे हैं और अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। वहां रह रहे लोग शहर में चोरी, लूट और छिनैती जैसी वारदातों को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं। उनका सत्यापन किया जाए। ऐसे लोगों को शहर से बाहर करने की मांग की गई। डीजीपी ने इसके लिए पुलिस अधिकारियों को एक स्पेशल ड्राइव चलाने का आदेश दिया है।
शाम के समय शराब के ठेकों के कारण माहौल खराब हो रहा है
फेडरेशन ने मांग की है कि जहां-जहां शराब के ठेके हैं, वहां पर शाम के समय में लोग खुले में शराब का सेवन करते हैं। आपस में गाली-गलौज करते हैं। जिससे आम आदमी और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस पर डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने फेडरेशन को आश्वासन दिया है कि शराब के ठेकों के बाहर भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। लोगों को शराब के ठेकों के बाहर शराब पीने की इजाजत नहीं है। ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शराब के ठेकेदारों पर भी एक्शन लिया जाएगा।
शहर में रह रहे विदेशी छात्रों का सत्यापन किया जाना चाहिए
फेडरेशन ने डिमांड की है कि पुलिस ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र-छात्राएं रह रहे हैं। इनमें अधिकांश अफ्रीकी मुल्कों के रहने वाले हैं। ऐसी जानकारियां भी आरडब्लूए और फेडरेशन को मिली हैं कि अधिकांश विदेशी नागरिक पढ़ाई लिखाई नहीं कर रहे हैं। इन लोगों के वीजा समाप्त हो चुके हैं। इसके बावजूद भी शहर में डटे हुए हैं। ऐसे विदेशी नागरिक मादक पदार्थों की तस्करी और दूसरे आपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं। यही वजह है कि ग्रेटर नोएडा में लगातार व्यापक पैमाने पर मादक पदार्थ पकड़े जा रहे हैं। विदेशी छात्रों का सत्यापन भी प्राथमिकता के साथ करें। डीसीपी ने विदेशी नागरिकों का सत्यापन करने के लिए पुलिस अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है।
फेडरेशन ने डीसीपी को आश्वासन दिया है कि ग्रेटर नोएडा शहर की समस्त आरडब्लूए इस कार्य में पुलिस विभाग की मदद करने के लिए तैयार हैं। डीसीपी ने सभी बातों को सुना और मौके पर ही पुलिस अफसरों को इन समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया है। डीसीपी ने कहा कि सेक्टर में गश्त बढ़ाई जाए। अवैध रूप से रह रहे लोगों के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाए। जिन-जिन शराब के ठेकों पर लोग शराब पीते हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए।