ग्रेटर नोएडा में स्कूटी सवार को कंटेनर ने कुचला, सड़क पर उतरे लोग

Tricity Today | Crowd blocked the road after the death of a young man in a road accident



दादरी के तिलपता गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। हादसे से नाराज ग्रामीणों ने तिलपता-दादरी मार्ग पर देर शाम जाम लगा दिया। ग्रामीण एकत्र होकर सड़कों पर बैठ गए। पुलिस ने ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह घंटों जमे रहे। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया। जाम में कई घंटे तक वाहन फंसे रहे।

हादसा सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गांव के पास हुआ है। तिलपता गांव निवासी ललित साइबर कैफे चलाते थे। वह बुधवार शाम स्कूटी से किसी काम से दादरी गए थे। वहां से लौटते समय तिलपता गांव के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में ललित की मौत हो गई। जब हादसे की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। 

ललित के परिजनों ने बताया कि वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। उसकी शादी हो गई थी और दो बच्चे हैं। उसकी मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य खबरें