Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
नोएडा के थाना सेक्टर-20 में एक फैक्टरी के मालिक को साइबर ठगों ने छूना लगा दिया है। फैक्टरी मालिक ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सेक्टर-10 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक के बैंक कहते से साइबर ठगों ने 90 हजार रुपये निकाल लिए हैं। शिकायत दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। दूसरी ओर साइबर ठगों ने बैंक कहते में सेंधमारी कैसे की है, यह पता लगाने में पुलिस हैरान है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर-10 में स्थित एक फैक्टरी के मालिक मानव कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनके खाते से 10-10 हजार करके नौ बार में 90 हजार रुपए निकाल लिए। एसएचओ आरके सिंह के मुताबिक शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने बैंक में संपर्क किया तो पता चला कि यह पैसा उनके एटीएम कार्ड से निकाला गया है, हालांकि एटीएम कार्ड स्वयं उनके पास है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी जानने की कोशिश में जुटे हैं कि आखिर ठगों ने खाते में सेंधमारी कैसे की है।