Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
दनकौर कोतवाली के कनारसी गांव के नजदीक रविवार देर शाम शराब नही खरीदने पर एक दबंग ने 2 मजदूरों को लाठी से हमला कर घायल कर दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ सोमवार को कोतवाली में शिकायत दी है।
क्षेत्र के नवादा गांव निवासी प्रदीप ने बताया कि वह मजदूरी करते है। जो रविवार की शाम कनरसा गांव से किसी काम के लिए गए थे। आरोप है कि जब वह वहां से वापस घर को अपने एक अन्य मजदूर साथी के साथ घर को लौट रहे थे। उसी दौरान कनारसी गांव के नजदीक एक दबंग ने उनसे अपने घर से जबरन शराब खरीदने को कहा।
जब पीडित ने मना कर दिया तो इसी बात से गुस्साए आरोपी ने लाठी लेकर दोनों मज़दूरों को पीटकर घायल कर दिया। इस घटना में प्रदीप के हाथ और कमर में चोटें आई है। इस बारे में दनकौर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Noida Farmers Protest : जेल से रिहा किसानों ने फिर भरी हुंकार, बोले- जीत के बाद ही लौटेंगे घर
ग्रेटर नोएडाBIG BREAKING : किसानों को रिहा करने के लिए पुलिस को दिया एक घंटे का वक्त, इसके बाद आगे बात होगी
ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगर किसान आंदोलन : पुलिस के रोके जाने पर थाने में डाला डेरा, बोले- अब नहीं छोड़ेंगे
ग्रेटर नोएडाग्रेटर नोएडा महापंचायत में पहुंचे : किसान आंदोलन होगा तेज, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से माहौल गरमाया
ग्रेटर नोएडा