Noida: मार्च से सैलरी नहीं मिली, अब तो खाने को भी घर में अनाज नहीं है, थोड़ा रहम करो साहब

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | सैलरी ना मिलने पर प्रदर्शन करते लोग



भारत कोरोना संकट की मार झेल रहा है। ऐसे में अब भारत सरकार ने लाॅकडाउन 4.0 लागू कर दिया है। लाॅकडाउन लगातार 25 मार्च से भारत में लागू है। जिसके कारण काम बंद होने से मजदूरों और कर्मचारियों को कई तरह की मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। 

नोएडा के सेक्टर 63 में स्थित एक कंपनी के बाहर सोमवार को सैकड़ों कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया है। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में वह अपनी सैलरी मांगने आए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि हमें मार्च से पेमेंट ही नहीं मिला है। अब ना खाने को बचा है और ना पीने को पानी है। हम यहां मांग कर रहे हैं। लेकिन कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है। कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद मौके पर पुलिसबल भी पहुंचा और मामला शांत करने की कोशिश की। 

लॉकडाउन की वजह से काम ठप है। ऐसे में देश के अलग-अलग शहरों से इस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। हालांकि, अब लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद कई औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है, ऐसे में काम फिर शुरू होने के आसार हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में मजदूरों के सामने काम का संकट खड़ा हुआ है। कई जगह लंबे वक्त से सैलरी नहीं मिली है तो वहीं घर जाने का भी संकट है। बीते दिनों जम्मू में भी सैलरी ना मिलने की वजह से मजदूरों ने कंपनी के बाहर प्रदर्शन किया था, इसके अलावा सूरत से भी इस तरह की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
 

अन्य खबरें