नोएडा में औद्योगिक भूखंडों का ड्रा और आवंटन जल्दी होगा, ऋतु महेश्वरी ने कहा- आवेदकों का पैसा ज्यादा देर नहीं रखेंगे

नोएडा | 5 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | IAS Ritu Maheshwari



औद्योगिक भूखंड योजना के तहत आवंटन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। आवेदनों की स्क्रीनिंग तेजी से कराई जाए। जिन भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार के जरिए होना है, उनके आवेदकों की जांच की जाए। कमियां होने पर पत्र जारी कर छह मई तक उसे पूरा कराया जाए। ताकि मई माह में आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके। यह सारे आदेश शुक्रवार को नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने औद्योगिक भूखंड आवंटन के संबंध में की गई समीक्षा बैठक के दौरान दिए।

बैठक में सीईओ ने योजना में प्राप्त आवेदन अउर अब तक आवेदनों की हुई स्क्रीनिंग की जानकारी ली। विशेष कार्याधिकारी ने अवगत कराया कि यूपिको द्वारा आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग की जा रही है। ऐसे में सीईओ ने विशेष कार्याधिकारी को निर्देश दिए कि यूपिको को पत्र जारी कर 20 मई तक समस्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग पूर्ण कर औद्योगिक विभाग को उपलब्ध कराए। ताकि लॉकडाउन हटते ही ड्रा की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके।

सीईओ ने कहा कि बड़े भूखंडों के आवंटन के लिए आवेदकों का साक्षात्कार होना है। ऐसे में आवेदकों द्वारा दिए गए दस्तावेजों की भलीभांति जांच करवा ली जाए। कमियों को दूर कर मई तक आवंटन की प्रक्रिया को पूर्ण करा लिया जाए। ताकि आवेदन कर्ताओं द्वारा जमा की गई राशि ज्यादा देर तक प्राधिकरण के पास पड़ी न रहे।

अन्य खबरें