Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
शनिवार को गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। अब गौतम बुद्ध नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 58 हो गई है। शनिवार को संक्रमित मिले नए लोगों में चार मामले नोएडा सेक्टर-5 की झुग्गी झोपड़ियों में हैं। पांचवां मामला नोएडा के वाजिदपुर गांव में पाया गया है। जबकि तीन अन्य लोगों के पतों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की सुबह जो रिपोर्ट जारी की थी, उसमें नए संक्रमित लोगों की संख्या 5 बताई गई थी। जिनमें 4 लोग सेक्टर-5 की जेजे कॉलोनी में हैं और एक ग्रामीण नंगली वाजिदपुर गांव का है। जिसके बाद जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 55 हो गई थी। इन सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
अब शनिवार की शाम 4 बजे स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी रिपोर्ट जारी की है। जिसमें कुल संक्रमित लोगों की संख्या 58 बताई गई है। स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम कुछ और टेस्ट रिपोर्ट आई हैं। जिनमें 3 लोगों को कोरोनावायरस से पॉजिटिव घोषित किया गया है। इन 3 लोगों को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। इस तरह अब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुल मरीजों की संख्या 58 तक पहुंच चुकी है।