बुजुर्ग एटीएम से नोट लेकर आई और धोकर सूखा दिए, फिर देखिए कैसे मचा हड़कम्प, Lockdown Stories

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



देशव्यापी लॉकडाउन में अजब-गजब घटनाएं भी सामने आ रही हैं। अब शुक्रवार को दिल्ली में ऐसी ही एक घटना ने न केवल लोगों को बल्कि पुलिस को भी परेशान कर दिया। जब हकीकत सामने आई तो लोग हंसे भी और माथा भी पीट लिया। दरअसल, दिल्ली में लॉरेंस रोड पर 500-500 रुपये के नोट पड़े देखकर लोग परेशान हो गए। आनन-फानन में पुलिस को फोन किया। पुलिस पहुंची और नोटों को सैनिटाइज करने लगी।

यह घटना दिल्ली में लॉरेंस रोड की है। जब पुलिस नोटों को सैनिटाइज करके उठाने का प्रयास कर रही थी, तभी वहां एक बुजुर्ग महिला पहुंची। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके पास पैसे खत्म हो गए थे। सुबह वह एटीएम गईं। पैसे निकाल कर लाई। वह लगातार टीवी पर खबरें देख रही हैं कि नोटों के कारण भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा है। इसलिए उन्होंने सारे नोट अच्छी तरह साबुन से धोएं और बालकोनी पर सुखा दिए।

तभी किसी कारणवश नोट बालकोनी से उड़कर नीचे सड़क पर जा गिरे। जिन्हें वहां से गुजर रहे लोगों ने देख लिया। पिछले दिनों देशभर में ऐसे तमाम मामले सामने आए, जब लोगों के घरों के बाहर, सार्वजनिक स्थानों पर और जहां-तहां नोट पड़े पाए गए। इसके पीछे अफवाह चली कि कुछ लोग नोटों पर कोरोनावायरस, थूक और सलाइवा लगाकर फेंक रहे हैं। जिससे दूसरे लोगों को संक्रमित किया जा सके।

यही डर लॉरेंस रोड पर लोगों में भी दिखाई दिया। लिहाजा, लोगों ने पुलिस को कॉल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया। नोटों को सैनिटाइज करके उठाने की तैयारी हो रही थी कि तभी बुजुर्ग महिला ने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। जिसके बाद लोगों की सांस में सांस आई। इस घटना से जहां लोग ठहाके मारकर हंस रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे दहशत की पराकाष्ठा बता रहे हैं।

अन्य खबरें