Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो
लॉकडाउन के बीच नोएडा में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। नोएडा के सेक्टर थाना-39 क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर हुई इस मुठभेड़ में एक शराब तस्कर को गोली लगी है। पुलिस ने घायल शराब तस्कर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि दूसरे तस्कर को जेल भेज दिया गया है।
मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार को थाना सेक्टर-39 की पुलिस चौकी सेक्टर-98 के क्षेत्र में एक्सप्रेस वे सर्विस लेन के पास शराब तस्कर बदमाशों और पुलिस के बीच पुलिस मुठभेड हुई है। इसमें 2 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी पहचान कल्फू उर्फ मंतोष झा पुत्र शंभु नाथ झा निवासी सलारपुर और राहुल वाजपेयी पुत्र अनिल वाजपेयी महर्षि आश्रम सलारपुर के रूप में हुई है। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश कल्फू उर्फ मंतोष झा के पैर में गोली लगी है। वह गोली लगने से घायल हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटर साइकिल बिना नम्बर, 52,200 रुपये नगद, 2 तमंचे 315 बोर, 1 खोखा कारतूस , 2 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 पेटी देशी शराब (48 पव्वे) बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।