युवती का अपहरण कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस ने युवती को सकुशल बरामद किया

Greater Noida Police | दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार



सूरजपुर कस्बे से ऑटो में सवार 2 बदमाशों ने मंगलवार की रात की युवती का अपहरण कर लिया। बदमाश युवती को हिंडन नदी के पुस्ता के रास्ते लेकर जा रहे थे। लेकिन इस रास्ते पर थाना नॉलेज पार्क की पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने ऑटो से युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन ऑटो में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस में जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी और घायल हो गए। पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से युवती को मुक्त कराया। पुलिस ने दोनों ख्याल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 1:00 बजे नॉलेज पार्क थाना पुलिस हिंडन नदी के पुस्ता के टी पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने ऑटो को आते हुए देखा। पुलिस को ऑटो से एक महिला के चिल्लाने की आवाज आई। उधर ऑटो चालक पुलिस को देखकर भाग निकला। पुलिस ने पीछा किया तो ऑटो में सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की ऑटो में सवार दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। इसमें किसी तरह ऑटो में सवार युवती को मुक्त कराया। पुलिस ने बताया कि घायल बदमाशों की पहचान नदीम निवासी चांदपुर बिजनौर हाल पता सूरजपुर इमरान निवासी सूरजपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि एक बदमाश नदीम के खिलाफ थाना सूरजपुर में महिला से छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस इन का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

अन्य खबरें