मुकदमे से नहीं आपसी समझौते से हल होंगे पारिवारिक मामले, फैमिली कोर्ट का कमिश्नर ने ऑनलाइन किया उद्घाटन

नोएडा | 4 साल पहले | Testing

Noida Police | फैमिली कोर्ट का कमिश्नर ने ऑनलाइन किया उद्घाटन



आपसी और घरेलू विवादों के निपटारे के लिए नॉलेज पार्क थाने में फैमिली कोर्ट बनाया गया। जिसमें पुलिस डॉक्टर और वकील अध्यक्षता में घरेलू मामलों का निपटारा किया जाएगा। गौतम बुद्ध नगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा के सेक्टर 108 स्थित अपने कार्यालय से फैमिली कोर्ट का ऑनलाइन उद्घाटन किया।

गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि  पारिवारिक और सामाजिक आधारों और मूल्यों के बदलते परिवेश में आपसी विवाद/घरेलू विवाद परिवार में दंपतियों के बीच तेजी से बढ रहा है, जो कि अक्सर आपराधिक मामलों में परिवर्तित हो जाते है। इससे प्रत्येक वर्ष हजारों परिवार टूटते हैं, जोकि हमारे समाज को कमजोर व पीछे ले जाता है। इससे आपराधिक न्याय प्रणाली पर बोझ बढता है। इसके दृष्टिगत आपसी विवाद/घरेलू विवाद के मामलों मे पुलिस और शारदा यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञो की सहभागिता से प्रभावी मध्यस्था उपलब्ध कराने हेतू एक फैमिली डिस्प्यूट रिसोल्यूशन (FDR) की स्थापना की गई है जोकि थाना नाॅलेज पार्क मे स्थित है। 

इस सेंटर पर घरेलू एवं पारिवारिक विवाद एवं अन्य आपसी विवाद के प्रकरण, क्लीनिकल साइकाॅलोजी, साइकेट्री और लाॅ के विशेषज्ञो एवं पुलिस कर्मियो द्वारा मध्यस्था से निस्तारित करने का प्रयास किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारो को टूटने से बचाया जा सके। इस सेंटर का आज वर्चुअल उद्धघाटन सेक्टर 108 से पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपनी समस्त टीम की उपस्थिति में किया गया। इस उद्धघाटन समारोह मे लगभग 100 लोगो ने आनलाइन प्रतिभाग लिया जिसमे शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पीके गुप्ता व उनके संस्थान के अन्य सदस्य एवं पुलिस के साथ काम करने वाले एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अन्य खबरें