Tricity Today | कृषि कानूनों के समर्थन में भारी संख्या में किसान नोएडा पहुंचे।
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का समर्थन करने ग्रेटर नोएडा से निकले किसानों की रैली नोएडा पहुंच गई है। सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर और कारों में सवार होकर ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क से किसान निकले हैं। ये किसान केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को सही ठहराते हुए देशभर में लागू करने की मांग कर रहे हैं। किसानों की भीड़ के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक जाम लग गया है। किसानों का कहना है कि रैली लेकर डीएनडी जाएंगे और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन अफसरों को सौंपेंगे।
गौतमबुद्ध नगर में किसानों के एक समूह ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को समर्थन देने का ऐलान किया था। किसान समूह को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके अनुषंगिक संगठन समर्थन कर रहे हैं। इन किसानों का कहना है कि नरेंद्र मोदी देश के किसानों का उत्थान करने के लिए नए कानून लेकर आए हैं। कांग्रेस और तमाम दूसरे विपक्षी दल किसानों को तबाह करने के लिए इन कानूनों को लागू होने देना नहीं चाहते हैं। इन किसानों ने कृषि कानूनों के पक्ष में समर्थन रैली निकालने का ऐलान किया था। जिसके तहत मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में किसान ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क पर एकत्र हुए। यहां से तकरीबन 12:30 बजे रैली ने नोएडा के लिए कूच किया। किसानों का यह जत्था नोएडा पहुंच गया है। रास्ते में जगह-जगह और किसान इनके साथ जुड़ रहे हैं। इसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर लम्बा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यातायात संभालने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस और अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। दूसरी ओर महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल, चिल्ला गेट और डीएनडी पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। दलित प्रेरणा स्थल और चिल्ला गेट पर कृषि कानूनों के विरोधी किसान पिछले 4 सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में टकराव की स्थिति से निपटने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं।