गौतमबुद्ध नगर प्रशासन कर रहा एक पंथ दो काज, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दिए फूल और बताए कोरोना से बचने के उपाय

नोएडा | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को दिए फूल और बताए कोरोना से बचने के उपाय



सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत गौतम बुध नगर के परिवहन विभाग और जिला प्रशासन ने बड़ी पहल की है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों को परिवहन विभाग और प्रशासनिक अफसरों ने फूल देकर देकर हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया है।

गौतम बुध नगर के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जन सामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा से जुड़े पंपलेट का वितरण भी कराया गया है। विशेष रूप से कोविड-19 के नवीन परिपेक्ष्य में इन पंपलेट के माध्यम से वाहन चालकों को और वाहनों में सवार होने वाले यात्रियों को बताया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए क्या सावधानियां बरती जानी चाहिएं।

वाहनों पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वाले स्टीकर भी लगवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान भी किए गए हैं। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रशांत तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि आगे भी जागरूकता कार्यक्रम जिला अधिकारी के कुशल नेतृत्व में संचालित किए जाएंगे।

अन्य खबरें