कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए गौतम बुद्ध नगर की पुलिस ने किया बड़ा काम, जानिए क्या निर्णय लिया

नोएडा | 4 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | Alok Kumar Singh IPS, Commissioner of Police GB Nagar



कानपुर मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को गौतम बुध नगर की पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान जिले के पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने एक बड़ा निर्णय लिया। जिले के सभी पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने शहीद हुए परिवारों को स्वेच्छा से 1 दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है। पुलिस के इस निर्णय की लोगों ने काफी प्रशंसा की है। 

कानपुर में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कुख्यात बदमाश विकास दुबे के साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें इसमें आठ पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। शनिवार को गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले की पुलिस ने शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शहीदों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। जिले के सभी पुलिस के आला अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी स्वेच्छा से निर्णय लिया कोई अपने 1 दिन का वेतन शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार को देंगे।

अन्य खबरें