COVID-19 BREAKING: गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद को थोड़ी राहत मिली, जानिए यूपी के बाकी जिलों का हाल

Tricity Today | COVID-19 BREAKING



करीब डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण ने गौतमबुध नगर और गाजियाबाद जिलों को झकझोर कर रख दिया है। गुरुवार को थोड़ी राहत भरी खबर मिली हैं। नए मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है। दूसरी ओर अस्पतालों से बड़ी संख्या में लोग छुट्टी पाकर घर वापस लौट गए हैं। गौतमबुध नगर में अब तक मरीजों का कुल आंकड़ा 4466 और गाजियाबाद में 4321 तक पहुंच चुका है। अगर दोनों जिलों की बात करें तो अब तक 8787 मरीज मिल चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के स्टेट सर्विलांस ऑफिसर ने गुरुवार की देर शाम पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं। जिनमें बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान गौतमबुध नगर में केवल 66 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। गाजियाबाद में यह संख्या 115 रही है। दूसरी ओर गाजियाबाद से राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 अस्पतालों से 399 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। गौतमबुध नगर में 120 लोग स्वस्थ हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।

दोनों जिलों से जुड़ी दूसरी अच्छी खबर यह है कि इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है। अभी गाजियाबाद में मरने वालों का आंकड़ा 64 और गौतमबुध नगर में 40 है। गुरुवार को अस्पतालों से बड़ी संख्या में लोगों को छुट्टी मिलने का असर एक्टिव केस पर भी पड़ा है। अब दोनों जिलों में एक्टिव केसेस की संख्या घटी है। गाजियाबाद में इस वक्त 1015 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि, गौतमबुध नगर में 910 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

पिछले एक सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, झांसी, मुरादाबाद प्रयागराज और गोरखपुर में तेजी से नए मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस वक्त लखनऊ के अस्पतालों में 3196, कानपुर नगर में 1484, वाराणसी में 1012, झांसी में 1075, गोरखपुर में 595, प्रयागराज में 644, मुरादाबाद में 371, जौनपुर में 408, बरेली में 615 और अलीगढ़ में 475 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

अगर गुरुवार को पूरे राज्य की बात करें तो 2,569 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। दूसरी ओर 2303 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 36 लोगों की मौत हुई हैं। अब तक पूरे प्रदेश में 1298 लोग इस महामारी की चपेट में आकर मर चुके हैं। राज्य के अस्पतालों में 21003 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अब तक 35803 मरीज स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं।

देखिए उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण की पूरी रिपोर्ट

अन्य खबरें