BREAKING: गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की, अब इन इलाकों में हैं एक्टिव केस

नोएडा | 4 साल पहले | Rakesh Tyagi

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की है। बुधवार की शाम जारी की गई लिस्ट में कैटेगरी एक में 235 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि अब कैटेगरी दो में 58 कंटेनमेंट जोन हैं। इस तरह कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 293 हो गई है। इन सभी आवासीय इलाकों में एक्टिव केस हैं। श्रेणी एक वाले कंटेनमेंट जोन में एक संक्रमित मरीज है। जबकि श्रेणी दो वाले कंटेनमेंट जोन में एक से अधिक मरीज पाए गए हैं।

13 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अब शहरी क्षेत्रों में कंटेनमेंट जोन का रेडियस 250 मीटर है। यह व्यवस्था किसी आवासीय परिसर में एक संक्रमित मरीज मिलने पर लागू होगी। अगर किसी आवासीय परिसर में एक से अधिक संक्रमित व्यक्ति पाए जाते हैं तो कंटेनमेंट जोन का दायरा 500 मीटर होगा। इसी तरह अगर मल्टी स्टोरी हाउसिंग सोसाइटी में संक्रमण का एक मामला मिलता है तो उस टावर को सील किया जाएगा, जहां संक्रमित व्यक्ति निवास कर रहा है। सोसायटी के एक से अधिक टावरों में संक्रमण मिलने पर उन टावरों को सील कर दिया जाएगा। साथ ही सोसाइटी के कॉमन फैसिलिटी वाले क्षेत्रों को भी सील किया जा रहा है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कंटेनमेंट जॉन की पूरी सूची। (पीडीएफ फाइल बड़ी है। लोड होने में समय लग सकता है। लिहाजा, कुछ सेकंड इंतजार करें।)

अन्य खबरें