Google Image | गाजियाबाद
छठ पर्व के मद्देनजर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहर की 8 महत्वपूर्ण सड़कों पर रूट डायवर्जन किए हैं। ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर 12:00 बजे से शनिवार की दोपहर 12:00 बजे तक इन मार्गों पर यातायात बंद रहेगा। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक अर्थला हिंडन बैराज, खोड़ा कॉलोनी, वैशाली सेक्टर 3-4 की पुलिया और छिजारसी में छठ घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालु भगवान सूर्य को अर्घ देने के लिए बड़ी संख्या में इन घाटों पर आवागमन करेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने कार्यक्रम समाप्त होने तक यातायात डायवर्जन किया है।
पुलिस की ओर से बताया गया है कि श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट से पहले ही पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मोहन नगर की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन हज हाउस पार्किंग स्थल में रहेंगे। मेरठ तिराहा की ओर से आने वाले सभी वाहन हिंडन मोक्ष द्वार पार्किंग स्थल और कनावनी की ओर से आने वाले सभी वाहन हिंडन रेलवे पुल से पहले बनाए गए पार्किंग स्थल पर पार्क करने होंगे।
शहर के इन महत्वपूर्ण मार्गों पर लागू किया गया है रूट डायवर्जन
गाजियाबाद शर्मसार : सोशल मीडिया पर नौकरी का झांसा देकर बुलाती थी महिला, फिर कराती थी यह गंदा काम
गाजियाबादगाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : हलचल बढ़नी शुरू, आज आ रहे हैं अखिलेश, योगी का कार्यक्रम भी जल्द
गाजियाबादसनसनीखेज खबर : गाजियाबाद की महिला को लखनऊ पुलिस ने कैसे बचाया, जानें कैसे खुली सरकारी दावों की पोल
गाजियाबाद