Google Image | CEO Narendra Bhooshan
यमुना प्राधिकरण के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भी आवंटियों से लिए जाने वाले ब्याज दर में कटौती की है। प्राधिकरण ने बिल्डर्स ग्रुप हाउसिंग को छोड़कर अन्य आवंटियों से 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज लेगा। करीब 3.5 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे एक लाख से अधिक आंवटियों को राहत मिलेगी।
प्राधिकरणों में आवंटियों से ली जाने वाली किस्तों में ब्याज लगाया जाता है। ग्रेटर नोएडा में 12 प्रतिशत तक की दर से ब्याज लिया जाता है। बैंकों की ब्याज दरें इससे कम हैं। इसके बाद शासन से जून में एक शासनादेश जारी किया था। उसमें प्राधिकरणों ने ब्याज दरों में कटौती करने के लिए कहा था। शासन के निर्देश पर सबसे पहले यमुना प्राधिकरण ने ब्याज दरें घटा दीं। अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ब्याज दरें घटाई हैं। प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त ने बताया कि बिल्डर्स ग्रुप हाउसिंग को छोड़कर अन्य आंवटियों से एक जुलाई से 8.5 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूल किया जाएगा। यह दरें दिसंबर तक लागू रहेंगी। इसके बाद फिर समीक्षा की जाएगी।