BREAKING: आईएएस रानी नागर और उनकी बहन पर कातिलाना हमला

Tricity Today | आईएएस रानी नागर की बहन रीमा पर हमला



हरियाणा कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी रानी नागर और उनकी बहन पर गाजियाबाद में शनिवार की रात कातिलाना हमला किया गया है। रानी नागर ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। करीब 15 दिन पहले रानी नागर और रीमा नागर चंडीगढ़ से गाजियाबाद अपने घर वापस लौटी हैं। वह चंडीगढ़ सिविल सर्विसेज हॉस्टल में रह रही थी और वहां भी लगातार अपनी जान को खतरा बता रही थी। अब रविवार को गाजियाबाद में उनकी बहन पर हमला किया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस में हड़कंप मच गया है पुलिस मौके पर पहुंची है।

 

लोहे की रॉड से हमला किया जिससे मेरी बहिन रीमानागर के पैर में बहुत चोट आयी।मेरी बहिन रीमानागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं।उनके पैर में नील भी पड़ गये हैं।मेरी बहिन रीमानागर के चोट लगे पैर की तस्वीरें संलग्न।उस व्यक्ति के घर व उस घर के बाहर खड़ी गाड़ी की वीडियो भी संलग्न। pic.twitter.com/sxs1hKAc48

— Ias Rani Nagar (@ias_raninagar) May 30, 2020

रानी नागर ने शनिवार की देर रात करीब 2:00 बजे एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। जिनमें उन्होंने लिखा है, "मैं रानी नागर पुत्री श्री रतन सिंह नागर निवासी ग़ाज़ियाबाद गांव बादलपुर तहसील दादरी ज़िला गौतमबुद्ध नगर आप सभी को सूचित करना चाहती हूं कि आज दिनांक 30 मई 2020 को रात लगभग 09-10 बजे के बीच में मैं रानी नागर व मेरी बहिन रीमा नागर अपने ग़ाज़ियाबाद स्थित आवास के गेट पर खड़े थे।

उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा है कि उसी समय एक व्यक्ति मकान नम्बर बी-96 न्यू पंचवटी कालोनी ग़ाज़ियाबाद से निकलकर हमारे घर के गेट पर आया और उसने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से वार किया। लोहे की रॉड का वार अपने सिर पर आते देखकर मैं भागकर आगे होकर बच गयी। इसके तुरन्त बाद उस व्यक्ति ने मेरी बहिन रीमा नागर के पैर में लोहे की रॉड मारी है।"

रानी नागर ने अगले ट्वीट में लिखा है, "जिससे मेरी बहिन रीमा नागर के पैर में बहुत चोट आयी।मेरी बहिन रीमा नागर पैर से चलने में अभी असमर्थ हो गयी हैं। उनके पैर में नील भी पड़ गये हैं। मेरी बहिन रीमा नागर के चोट लगे पैर की तस्वीरें संलग्न हैं। उस व्यक्ति के घर व उस घर के बाहर खड़ी गाड़ी की वीडियो भी संलग्न हैं।" इस ट्वीट के साथ दो फोटो और एक वीडियो अटैच किए गए हैं। जिनमें पांव में चोट साफ दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दें कि हरियाणा के एक सीनियर आईएएस ऑफिसर के साथ रानी नागर का विवाद चल रहा है। जिसके कारण उन्होंने अपनी नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया था। लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, केंद्र सरकार के मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व तमाम दूसरे गुर्जर समाज के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मदद की अपील की थी। 

जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने न केवल रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर किया, बल्कि उनका कैडर बदलने के लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भी भेज दी थी। एमएल खट्टर ने केंद्र सरकार के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग को पत्र लिखकर कहा है कि रानी नागर को उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में नियुक्ति दे दी जाए। अब नए घटनाक्रम के तहत शनिवार की रात रानी नागर और उनकी बहन पर हमला किया गया है।

अन्य खबरें