एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हुआ, यह शहर डार्क रेड जोन में पहुंचे

Google Image | Air Pollution in NCR



राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में शुक्रवार को फिर हवा की गुणवत्ता और खराब हो गई है। प्रदूषण संबंधी सूचना देने वाले समीर ऐप के अनुसार इन शहरों में वायु गुणवत्ता डार्क रेड जोन में पहुंच गई है। जो काफी खराब स्थिति है। नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 369, ग्रेटर नोएडा में 379 दर्ज किया गया है। फरीदाबाद में एक्यूआई 314, गुरुग्राम में 326 रहा, गाजियाबाद में यह सूचकांक 403 दर्ज किया गया है। 

वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से एनसीआर में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, आंखों में जलन हो रही है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू है लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है।

अन्य खबरें