जमात प्रमुख तारिक जमील ने पूरे विश्व की महिलाओं के लिए दिया विवादित बयान, कहा- महिलाओं के बुरे कर्मों की सजा...

विदेश | 4 साल पहले | Tricity Reporter

Tricity Today | तब्लीगी जमात के प्रमुख तारिक जमील



पाकिस्तान अपनी हरकतों से कारण हमेश चर्चा में बना रहता है। लेकिन अब अपने सबसे हाल ही पाकिस्तान के एक मौलाना के द्वारा दिए गये बयान पर पूरी दुनिया की महिला को गहरी चोट लगी है। 

पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना और पाकिस्तान में तब्लीगी जमात के प्रमुख तारिक जमील एक विवादित बयान देते हुए कहा है कि औरतों के छोटे कपड़े पहनने की वजह से कुदरत ने कोरोना वायरस का कहर बरपाया है, औरतों के बुरे कर्मों की सजा पूरी कौम को भुगतनी पड़ रही है। इसके अलावा तारिक जीमल ने सभी पत्रकारों को भ्रष्ट भी बताया है।

मौलाना तारिक जमील के इस बयान के कारण पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की संसदीय नेता और वॉशिंगटन में पाकिस्तान की पूर्व राजदूत रही शेरी रहमान ने तारिक के इस बयान पर आपत्ति जताई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि तारिक को सबसे मांफी मांगनी चाहिए। इसके बाद तारिक जीमल सभी पत्रकारों से तो मांफी मांगी है। लेकिन महिलाओं से माफी नही मांगी है।

अन्य खबरें