Tricity Today | Sonia Gandhi & Arvind Kejriwal
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारी चालू हो गई है। सभी पार्टी एक दूसरे की काट करने लग रहे हैं। आज दिल्ली कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिससे दिल्ली की जनता काफी प्रभावित हो रही है। यह घोषणा पत्र अरविंद केजरीवाल से दो कदम आगे है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में दिल्ली के निवासी को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। इतना ही नहीं बिजली बचाने पर दिल्ली के लोगों को कांग्रेस कैश बैक भी देगी।
कांग्रेस की इस घोषणा पत्र के अनुसार दिल्ली में 100 से अधिक इंदिरा कैंटीन खोली जाएगी। जिसमें केवल ₹15 में भरपेट भोजन मिल जाएगा। बड़ी बात यह है कि, इस कैंटीन का संचालक महिलाएं करेंगी। इसी के साथ कांग्रेस दिल्ली में युवा स्वाभिमान योजना लागू करेगी। जिसमें युवाओं को हजारों रुपए प्रति महीना दिए जाएंगे।
दिल्ली में इमरान हुसैन ने की बैठक : प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड होंगे जारी, बोले- सबको मिलेगा हक
दिल्ली-एनसीआरएनसीआर में प्रदूषण का कहर : क्या दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल होंगे बंद? जानिए पूरी डिटेल
दिल्ली-एनसीआरदिल्ली-एनसीआर में दमघोंटू वायु प्रदूषण की दो वजह : हालात बेहद गंभीर, समाधान के उपाय नाकाफी
दिल्ली-एनसीआर