Google Image | प्रतीकात्मक फोटो
दादरी तहसील के नूरपुर गांव में भू माफियाओं पर सरकारी जमींन को करोड़ों रूपए बेचने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि क्षेत्र के भू-माफियाओं ने गांव की जमींन का बैनामा कर दिया। शुक्रवार को किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकारी जमींन को कब्जा मुक्त कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।
वर्ष 2008 में तहसील के नूरपुर गांव में करोंड़ो रूपए की सरकारी जमींन को बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में शुक्रवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने एसडीएम दादरी अंकित खण्डेलवाल को शिकायत दी है।
किसानों ने बताया कि गांव में कस्टोडियन की सैंकड़ों बीघे सरकारी जमींन को भू-माफियाओं ने बेच दिया है। फर्जीवाड़े की पूरी प्रीक्रिया सरकारी कर्मचारियों की मिली भगत से हुई है। फर्जी तरह से बेची गई सरकारी जमींन वेश कीमती है। तहसीलदार राकेश जयंत ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, कुछ दिन में पूरा प्रकरण स्पष्ट हो जायेगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी